8 वर्षों से जारी है ऊषा व कौवे की दोस्ती, उनके हाथ से खाता है निवाला
दंतेवाड़ाPublished: Oct 12, 2023 01:53:49 pm
CG News : श्राद्ध पक्ष पर कौआ को निवाला खिलाने की प्रथा रही है। इधर कौवों की संख्या भी साल दर साल कम होती चली जा रही है।


8 वर्षों से जारी है ऊषा व कौवे की दोस्ती, उनके हाथ से खाता है निवाला
किरंदुल। CG News : श्राद्ध पक्ष पर कौआ को निवाला खिलाने की प्रथा रही है। इधर कौवों की संख्या भी साल दर साल कम होती चली जा रही है। ऐसे में यदि कोई कौवा पूरे साल भर आपकी मुंडेर पर बैठकर आपके हाथ से निवाला खाए ऐसी बात पर सहसा यकीन करना मुश्किल है। पर किरंदुल की निवासी ऊषा साहू के लिए यह साधारण बात है। श्राद्ध पक्ष पर जब कौओं की पूछपरख हो रही है तब यह बात निराली है।