दंतेवाड़ा

जिस जिले को आप नक्सल जिले के नाम से जानते हैं वहां की बेटी ने ऑनलाइन पढ़ाई में है राज्यभर में अव्वल

ऑन लाइन पढ़ाई के 800 से ज्यादा पाठ्य सामग्री देखकर सभी सवालों को हल भी किया

दंतेवाड़ाMay 27, 2020 / 05:22 pm

Badal Dewangan

जिस जिले को आप नक्सल जिले के नाम से जानते हैं वहां की बेटी ने ऑनलाइन पढ़ाई में है राज्यभर में अव्वल

दंतेवाड़ा . जिले के बालूद तरई टिकरापारा निवासी ग्रामीण छात्रा वीणा ठाकुर राज्य शासन की तुंहर पढ़ई तुंहर द्वार योजना में ऑन लाइन पढ़ाई का सबसे ज्यादा उपयोग करने में राज्य में अव्वल रही है। वीणा अपने मोबाइल पर प्राय: सभी ऑन लाइन कक्षाएं देखती हैं और इससे होम वर्क करना उसे ज्यादा अच्छा लगता है। शिक्षक यह होम वर्क जांच कर उसे वापस भेजते हैं। उसने लॉक डाउन के दौरान ऑन लाइन पढ़ाई के 800 से ज्यादा पाठ्य सामग्री मोबाइल पर देखे। जो राज्य भर में सबसे ज्यादा है।

वीणा शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल दंतेवाड़ा में 12 वीं बायोलॉजी की छात्रा है। गरीब परिवार की वीणा के पिता ड्राइवर हैं और माता हास्पिटल में अस्थाई कर्मचारी। बड़ी बहन कॉलेज में पढ़ती है। वीणा ने बताया कि उसके द्वारा देखे गए वीडियोज में जीवों में प्रजनन वाला वीडियो देखकर समझने में आसानी हुई। बायोलॉजी की व्याख्याता विजय लक्ष्मी और संकुल समन्वयक आरसी नागेश ने ऑन लाइन पढ़ाई के लिए पंजीयन से लेकर विषय वस्तु को समझने में उसकी काफी मदद की।

Home / Dantewada / जिस जिले को आप नक्सल जिले के नाम से जानते हैं वहां की बेटी ने ऑनलाइन पढ़ाई में है राज्यभर में अव्वल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.