scriptमरीजों के लिए खुशखबरी: 5 रुपए में होगा पूरे शरीर का इलाज, 20 रुपए में एक्स-रे जांच | Whole body treatment in 5 rs in Maharani hospital | Patrika News

मरीजों के लिए खुशखबरी: 5 रुपए में होगा पूरे शरीर का इलाज, 20 रुपए में एक्स-रे जांच

locationदंतेवाड़ाPublished: Jan 15, 2019 12:44:22 pm

इसके अनुसार ओपीडी टिकट पर्ची की राशि दस रुपए से घटाकर पांच रुपए कर दिया गया है।

Chhattisgarh news

मरीजों के लिए खुशखबरी: 5 रुपए में होगा पूरे शरीर का इलाज, एक्स रे जांच 20 रुपए में

जगदलपुर/दंतेवाड़ा. महारानी अस्पताल में दी जाने वाली सेवाओं के शुल्क में भारी कमी की गई है। इसमें मरीजों को उपचार के लिए अब पर्ची बनवाने जीवन दीप समिति को सिर्फ पांच रुपए ही देने होंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जीवन दीप समिति के अध्यक्ष डॉ. अय्याज तम्बोली की अध्यक्षता तथा स्थानीय विधायक रेखचंद जैन की उपस्थिति में विभिन्न जनहितकारी निर्णय लिए गए थे। इसके अनुसार ओपीडी टिकट पर्ची की राशि दस रुपए से घटाकर पांच रुपए कर दिया गया है।

ओपीडी की पर्ची से लेकर खून व अन्य जांच अब आधे से कम शुल्क पर
– आईपीडी की राशि 25 रुपए से घटाकर 10 रुपए
– एक्स रे जांच के लिए 20, 25 और 30 रुपए
– गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी के लिए 100 रुपए से घटाकर 50 रुपए
– यूरिन जांच के लिए 15 रुपए से घटाकर10 रुपए
– प्रेगनेंसी जांच 60 रुपए से घटाकर नि:शुल्क
– टीएलसी और डीएलसी जांच के लिए 15 रुपए से घटाकर 10 रु
– सिकलिंग जांच की राशि 15 रुपए से घटाकर 10 रुपए
– ग्रुप टेस्ट व आरएच जांच की राशि 35 रुपए से घटाकर 25 रुपए
– बीटी एवं सीटी जांच 15 रुपए से घटाकर 10 रुपए
– सीबीसी जांच 125 रुपए से घटाकर 100 रुपए
– इलेक्ट्रोफ ोरेसिस जांच के लिए 150 रुपए से घटाकर 100 रुपए
– स्टूल जांच 15 रुपए से घटाकर 10 रुपए
– ईसीजी जांच 50 रुपए से घटाकर 25 रुपए
– फि जियोथेरेपी 100 रुपए से घटाकर 50 रुपए किया गया है।
– इसके साथ ही दिव्यांगजनों का मेडिकल सर्टिफि केट भी अब नि:शुल्क बनाया जाएगा।

दानदाताओं को मिलेगी वार्षिक व आजीवन सदस्यता
यहां लिए गए निर्णय के अनुसार पांच लाख रुपए या इससे अधिक दान करने वाले दानदाताओं को समिति की आजीवन सदस्यता तथा 50 हजार रुपए या अधिक दान देने वाले दानदाताओं को समिति के साधारण सभा की वार्षिक सदस्यता प्रदान की जाएगी। जिससे महारानी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो