scriptMahagathbandhan Accept Murder Accused As CM Face BJP Questioned | तेजस्वी-तेजप्रताप पर दलित नेता की हत्या का आरोप, BJP ने महागठबंधन से पूछा-ऐसा CM फेस पसंद? | Patrika News

तेजस्वी-तेजप्रताप पर दलित नेता की हत्या का आरोप, BJP ने महागठबंधन से पूछा-ऐसा CM फेस पसंद?

locationदरभंगाPublished: Oct 05, 2020 10:14:04 pm

Submitted by:

Prateek Saini

चुनावी माहौल में पूर्णिया जिले में राजद से जुड़े दलित समुदाय से आने वाले नेता शक्ति मलिक की हत्या के बाद सनसनी फैल गई (Mahagathbandhan Accept Murder Accused Tejashwi Yadav As CM Face Sushil Modi Questioned) (Bihar News) (Darbhanga News) (Sushil Modi On Tejashwi Yadav) (Purnia News) (Bihar Election 2020) (Tejashwi Yadav) (Tej Pratap Yadav) (Dalit Leader Shakti Malik Murder)...

 

तेजस्वी-तेजप्रताप पर दलित नेता की हत्या का आरोप, BJP ने महागठबंधन से पूछा-ऐसा CM फेस पसंद?
तेजस्वी-तेजप्रताप पर दलित नेता की हत्या का आरोप, BJP ने महागठबंधन से पूछा-ऐसा CM फेस पसंद?

पूर्णिया,दरभंगा: बिहार चुनाव के आगाज के साथ ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल बढ़ गई थी। अब टिकट वितरण के काम में सभी पार्टियां व्यस्त हैं। इस चुनावी माहौल में पूर्णिया जिले में राजद से जुड़े दलित समुदाय से आने वाले नेता शक्ति मलिक की हत्या के बाद सनसनी फैल गई। मामले ने और भी तूल पकड़ लिया जब इसका आरोप लालू यादव के बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव पर लगा। इसके बाद से ही राजद विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई है। बीजेपी और जेडीय नेता तेजस्वी व तेजप्रताप पर जमकर हमला बोल रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.