scriptचीनी लोग क्यों नहीं खेलते क्रिकेट? शत्रुघ्न सिन्हा ने खोला राज, जानकर नहीं रोक पाएंगे हंसी | Shatrughan Sinha Funny Statement On China And Cricket | Patrika News

चीनी लोग क्यों नहीं खेलते क्रिकेट? शत्रुघ्न सिन्हा ने खोला राज, जानकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

locationदरभंगाPublished: Jun 30, 2020 07:16:43 pm

Submitted by:

Prateek

रियल लाइफ में भी शत्रुघ्न सिन्हा हर तरह के मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं (Shatrughan Sinha Funny Statement On China And Cricket) (Bihar News) (Darbhanga News) (Patna News) (Shatrughan Sinha) (Bollywood News) (India China Border Dispute)…

चीनी लोग क्यों नहीं खेलते क्रिकेट? शत्रुघ्न सिन्हा ने खोला राज, जानकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

चीनी लोग क्यों नहीं खेलते क्रिकेट? शत्रुघ्न सिन्हा ने खोला राज, जानकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

दरभंगा,पटना: मश्हूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते है। रील लाइफ में उन्होंने सख्त और हास्य दोनों ही तरह के किरदार निभाए हैं। इसी तरह रियल लाइफ में भी वह हर तरह के मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। इस बार उन्होंने सीमा (India China Border Dispute) पर दुस्साहस दिखा रहे और Coronavirus को लाने वाले चाइना पर हास्यप्रद टिप्पणी कर सभी को हसाने का प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें

Coronavirus: शरीर के अंदर कैसे फैलता है कोरोना वायरस? वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

सिन्हा ने ट्वीट करते हुए पूछा की चीनी लोग क्रिकेट क्यों नहीं खेलते? इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि क्योंकि वह अपने बैट यानि (चमगादड़) खा जाते हैं और बाउंड्री के बारे में उन्हें पता नहीं है।

 

https://twitter.com/ShatruganSinha/status/1277782161257422849?ref_src=twsrc%5Etfw

इसी बीच पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों के बारे में कटाक्ष करते हुए उन्होंने डाकुओं की एक सभा का उदाहरण दिया। उन्होंने लिखा कि:—

एक बार चंबल के डाकुओं ने एक कवि सम्मेलन आयोजित किया…

डाकुओं ने खूब मस्ती की और कवियों को सोने के गहने और ढेर सारे पैसे देकर विदा किया।

थोड़ा आगे जाकर कवियों को डाकुओं ने लूट लिया।

लुटेरों ने कहा: उपहार देना हमारा कर्तव्य है और लूटना हमारा व्यवसाय है।

नोट: इस पोस्ट का पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी और लाखों रुपए के राहत पैकेज से कोई लेना-देना नहीं है।


यह भी पढ़ें

Pakistan के सिंध प्रांत में 102 हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराया, घरों के साथ मंदिर में तोड़फोड़

बिहार की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो