
देरी से खोले परीक्षा केंद्रों के दरवाजे
परीक्षा केंद्रों के बंद दरवाजे देखे परीक्षार्थी और उनके अभिभावक हैरान रह गए. यहां आए परीक्षार्थी स्टेट हाईवे के यातायात में जान जोखिम में डाल दरवाजे खुलने का इंतजार करते रहे. सभी परीक्षार्थी सड़क पर आधा घंटा से ज्यादा समय खड़े रहे और अंदर जाने का इंतजार करते रहे. उन्हें परीक्षा के डेढ घंटे पहले बुलाया था लेकिन सुबह 9:00 बजे के बाद ही प्रवेश दिया गया.
परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर तैनात- इस बार 10वीं क्लास के 10 लाख 66 हजार 791 स्टूडेंट्स ये बोर्ड एग्जाम देंगे। 10वीं क्लास के लिए 3 हजार 861 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 287 संवेदनशील केंद्र हैं जबकि 357 अति संवेदनशील केंद्र हैं। परीक्षार्थियों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। इस दौरान केंद्रों के आसपास खड़े संदिग्ध लोगों को भी वहां से जाने को कहा गया।