scriptरिश्वत के 35 हजार बाबू के पास रखवाए तब भी पकड़ा गया सिंचाई विभाग का ईई | 35 thousand of bribe should be kept with EE of the Irrigation caught | Patrika News

रिश्वत के 35 हजार बाबू के पास रखवाए तब भी पकड़ा गया सिंचाई विभाग का ईई

locationदतियाPublished: May 13, 2022 12:56:18 am

Submitted by:

rishi jaiswal

काम के बदले दाम… लोकायुक्त की दतिया में कार्रवाई
 
 

रिश्वत के 35 हजार बाबू के पास रखवाए तब भी पकड़ा गया सिंचाई विभाग का ईई

रिश्वत के 35 हजार बाबू के पास रखवाए तब भी पकड़ा गया सिंचाई विभाग का ईई

दतिया. लोकायुक्त ने सिंचाई विभाग में पदस्थ कार्यपालन यंत्री को 35 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है। उसने रिश्वत लेकर बाबू के पास रखवा दी थी, जिसे बरामद कर लिया गया।
दतिया में सिंचाई विभाग ने वर्ष 2021 में विभाग के दो ऑनलाइन टेंडर निकाले थे। यह टेंडर आशुतोष श्रीवास्तव निवासी गोहद जिला भिण्ड हाल निवासी ग्वालियर के पास हुए थे। काम पूरा करने के बाद ठेकेदार को पांच लाख रुपए का भुगतान किया जाना था, लेकिन बिल कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार पाठक ने रोक रखे थे।

5 लाख के बिल भुगतान
के लिए 85 लाख में सौदा
कार्यपालन यंत्री पाठक ने बिल पास करने के एवज में पांच लाख पर 17 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 85 हजार रुपए मांगे थे। ठेकेदार ने 10 मई 2022 को लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर में शिकायत की। इसके अगले दिन लोकायुक्त ने लेनदेन की बातचीत को रिकॉर्ड कराया। इसमें 12 मई को पहली किस्त 35 हजार रुपए देना तय हुआ।

कार्यालय में ही रिश्वत ली
गुरुवार को ठेकेदार आशुतोष श्रीवास्तव 35 हजार रुपए लेकर सिंचाई विभाग कार्यालय में कार्यपालन यंत्री पाठक के पास पहुंचा। फिर पाठक ने रिश्वत की रकम लेकर बाबू रामसिया कटरू को बुलाकर अपने पास रखने को कहा। तभी लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई कर रिश्वत की राशि बरामद की।

यह रहे कार्रवाई में शामिल
लोकायुक्त की यह छापामार कार्रवाई डीएसपी योगेश करचानिया के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई में निरीक्षका रानी लता, आराधना डेविश, कविंद सिंह चौहान, राघवेंद्र ऋषिश्वर, प्रधान आरक्षक इकबाल खान, आरक्षक नेतराज राजौरिया, हेमंत शर्मा, विनोद शाक्य, अंकेश शर्मा, राजेंद्र सिंह, अमर सिंह गिल शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो