70 वर्षीय वृद्धा पेट दर्द से परेशान थी, जाने क्या निकला
दतियाPublished: Jan 12, 2023 06:19:03 pm
पेट में था 12 किलो का ट्यूमर, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला
70 year old old woman was troubled by stomach pain, don't know what happened,news in hindi, mp news,datia news


70 वर्षीय वृद्धा पेट दर्द से परेशान थी, जाने क्या निकला,70 वर्षीय वृद्धा पेट दर्द से परेशान थी, जाने क्या निकला
दतिया. जिले के के पिपरौआ गांव निवासी एक वृद्धा वर्षों से पेट दर्द से परेशान थी। उसे प्रसूता की तरह दर्द उठ रहे थे लेकिन दतिया मेडिकल कॉलेज की महिला चिकित्सक ने चंद घंटों में ही ऑपरेशन कर उसकी तकलीफ दूर कर दी। यह अपने तरह का पहला ऑपरेशन बताया जा रहा है।