जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना प्रभारी धबल सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि ग्राम लेतरा में पंचायत चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए शराब लाई गई है जो राममिलन यादव के बेड़ा में रखी है। राममिलन का भाई सरपंच पद का प्रत्याशी है। सूचना पर थाना प्रभारी चौहान ने फोर्स के साथ मुखबिर द्वारा बताए स्थान राममिलन यादव के बेड़ा में दबिश दी तो राममिलन यादव बेड़ा में खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने बेड़ा के अंदर से 9 पेटी देशी शराब जब्त की जाकर राममिलन (34) पुत्र वीरसिंह यादव निवासी ग्राम लेतरा को गिरफ्तार किया है।
मतादाताओं को जागरूक करने अधिकारियों को सौंपी जबावदेही जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने एवं मताधिकार का उपयोग करने के संबंध में कलेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान की विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसको लेकर अधिकारियों को जबावदेही सौंपी गई है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव को सेंस का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के दौरान मतदाता जागरूकता की गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के क्रियान्वयन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित कलैण्डर अनुसार गतिविधियां भी संचालित की जा रही है। जिले में प्रचार-प्रसार की गतिविधियां संचालित किए जाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जबावदेही सुनिश्चित की है। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए निर्वाचन के प्रचार-प्रसार के लिए संबंधित पंचायत क्षेत्रों के हाट बाजार, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर, नुक्क्रड़ नाटक, गीत संगीत के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव को सेंस का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के दौरान मतदाता जागरूकता की गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के क्रियान्वयन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित कलैण्डर अनुसार गतिविधियां भी संचालित की जा रही है। जिले में प्रचार-प्रसार की गतिविधियां संचालित किए जाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जबावदेही सुनिश्चित की है। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए निर्वाचन के प्रचार-प्रसार के लिए संबंधित पंचायत क्षेत्रों के हाट बाजार, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर, नुक्क्रड़ नाटक, गीत संगीत के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।