दतियाPublished: Sep 22, 2022 07:06:06 pm
दीपेश तिवारी
- CM हेल्पलाइन पर झूठी शिकायतें करना भारी पड़ा, कलेक्टर ने भेजा जेल
दतिया। एक ओर जहां कई बार लाेगाें की सीएम हेल्पलाइन काे लेकर शिकायतें भी रहती हैं, कि कार्य न हाेने पर भी दबाव में उन्हें इसे वापस लेने के लिए कहा जाता है। ताे कई बार अत्यधिक शिकायतें हाेने के चलते इनमें हाेने वाली देरी भी लाेगाें की परेशानी का कारण बनती है।