scriptAccident: To save toll tax loading vehicle crashed from narrow bridge | Accident : 'टोल टैक्स' बचाने के लिए संकरे पुल से निकला लोडिंग वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बच्चों समेत 5 की मौत | Patrika News

Accident : 'टोल टैक्स' बचाने के लिए संकरे पुल से निकला लोडिंग वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बच्चों समेत 5 की मौत

locationदतियाPublished: Jun 29, 2023 12:46:09 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

-दतिया के बुहारा गांव के करीब घटना
-45 लोग सवार थे, 9 गंभीर घायल

gaji.jpg
Accident

दतिया। शादी में जा रहे परिजन और परिचितों से भरा लोडिंग वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लोडिंग चालक ने टोल टैक्स बचाने के लिए हाइवे छोड़कर बुहारा गांव के संकरे पुल से वाहन को निकाला, लेकिन वह गहरे नाले में पलट गया। इस हादसे में दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सुबह पांच बजे दतिया के बुहारा गांव के पास हुआ। सवारियों ने बताया कि लोडिंग वाहन को नाले के पास बने रपटे से निकालते समय वह अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान घायल सवारियों को दतिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें 9 की हालत गंभीर है। चार को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.