निरीक्षणकर्ताओं न सिर्फ दतिया मेडिकल कॉलेज के संबंधित दोनों विभागों की सघन जांच की, साथ ही अस्पताल परिसर में संचालित विभिन्न ओपीडी, पैथोलॉजी, ब्लड बैंक इत्यादि का दौरा भी किया।
यह भी पढ़ें- वीडियो दिल दहला देगा : ट्रैक्टर को 100 फीट तक घसीटते हुए ले गया तेज रफ्तार ट्राला, किसान की मौत
मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए निरीक्षक
विदित हो कि, मेडिकल कॉलेज में लगभग 20 विभाग कार्यरत हैं, जिनमें पीजी सीट्स (यानी एमडी और एमएस की) के लिए तैयारी की जा चुकी है और अब एनएमसी की तरफ से निरीक्षणकर्ता आना शुरू हो गए हैं। इस संबंध में डीन डॉ. दिनेश उदेनिया ने कहा कि, निरीक्षणकर्ता मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। इस हिसाब से हम उम्मीद करते हैं कि, हमें दोनों विभागों में जल्द ही कम से कम तीन-तीन सीट्स मिल जाएंगी।
यह भी पढ़ें- बिना ड्राइवर सड़क पर दौड़ रहा था आग की लपटों में घिरा ट्रक, देखते ही देखते बना आग का गोला
यह भी पढ़ें- आतंकी पकड़ने गई ATS 2 घंटे बाद निकली पर पुलिस को भनक भी नहीं लगी, इसलिए चुना था आधी रात का समय