छात्रा के जाति प्रमाण पत्र में परिहार की जगह लिख दिया अहिरवार
दतियाPublished: May 12, 2023 11:12:55 am
वर्षो से नहीं हो सका सुधार, छात्रा ने की कलेक्टर से शिकायत


छात्रा के जाति प्रमाण पत्र में परिहार की जगह लिख दिया अहिरवार
छात्रा के जाति प्रमाण पत्र में परिहार की जगह लिख दिया अहिरवार
दतिया। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत कलेक्टर संजय कुमार एरई और घूघसी गांव में पहुंचे। एक छात्रा ने शिकायत की जिम्मेदारों ने जाति प्रमाण पत्र में गलती करते हुए परिहार की जगह अहिरवार कर दिया। उसे सुधारने में कोई रुचि नहीं ले रहा। इसके अलावा अन्य कई शिकायतें चौपाल में मिलीं।