दतिया

बड़ी खबर : बेतवा नदी में विस्फोट से ग्रामीणों में भगदड़, दो युवक गिरफ्तार

जिले के चप्पे चप्पे पर तैनात है पुलिस

दतियाApr 07, 2020 / 03:11 pm

monu sahu

बड़ी खबर : बेतवा नदी में विस्फोट से ग्रामीणों में भगदड़, दो युवक गिरफ्तार

दतिया। देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है और पूरे चंबल में कफ्र्यू की स्थिति बनी हुई है। साथ ही चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। इसके बाद भी बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला दतिया जिले का सामने आया है। जहां मंगलवार की दोपहर को बेतवा नदी में विस्फोट कर एक मगरमच्छ को मौत के घाट उतार दिया। विस्फोट की अचानक आवाज सुनते ही नदी के आसपास के गांव में भगदड़ मच गई। वहीं पुलिस ने दो युवकों को नदी के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
दतिया जिले के बेतवा नदी में मंगलवार की दोपहर को अचानक से विस्फोट हुआ।जिससे आसपास के लोग में भगदड़ मच गई। यह विस्फोट डायनामाइट से किया गया है। जिससे एक मगरमच्छ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों को नाम श्रीलाल प्रजापति और फूल सिंह प्रजापति है। दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि वह मगरमच्छ का शिकार करने के लिए बेतवा नदी पर आए थे और वह डायनामाइट से विस्फोट कर मगरमच्छ को अपना शिकार बनाते है। बाद में उसे बेच देते हैं। वन विभाग ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर दिया है।

Hindi News / Datia / बड़ी खबर : बेतवा नदी में विस्फोट से ग्रामीणों में भगदड़, दो युवक गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.