पार्क की मनाई तीसरी वर्षगांठ, लोगों को बांटे पौधे
दतियाPublished: Jul 10, 2023 12:30:25 pm
पार्क में हरियाली होने की बजह से लोग इसमें सेल्फी लेने आने लगे हैं


पार्क की मनाई तीसरी वर्षगांठ, लोगों को बांटे पौधे
पार्क की मनाई तीसरी वर्षगांठ, लोगों को बांटे पौधे दतिया। किला चौक पार्क की रविवार को तीसरी वर्षगांठ मनाई गई। इस पार्क को समाजसेवी डॉ राजू त्यागी ने तीन साल पहले गोद लिया था। तीन साल की मेहनत के बाद उन्होने इस पार्क को हरा - भरा बना दिया है। पार्क में हरियाली होने की बजह से लोग इसमें सेल्फी लेने आने लगे हैं।