script

यह युवक बच्चों को देता है ऐसी सजा जिसे सुन दंग रह जाएंगे आप

locationदतियाPublished: Feb 13, 2018 11:10:27 pm

Submitted by:

monu sahu

पिता द्वारा आए दिन शराब के नशे में गाली-गलौज करने व परिवारजनों की मारपीट करता है

 Father beat,childre,wine,police case, Man drink wine
दतिया. पिता द्वारा आए दिन शराब के नशे में गाली-गलौज करने व परिवारजनों की मारपीट कर उन्हें परेशान करने एवं घर खर्च के लिए पैसे न देने की शिकायत को लेकर बेटा कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में पहुंचा। लिखित आवेदन देकर उसने कहा कि पापा वनवास ग्राम पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ है। वेतन का जो पैसा मिलता है उसे वह शराब पीने व अन्य फालतू खर्चो में उड़ा देते हैं। न तो मम्मी को पैसे देते हैं और न ही मुझे फीस के पैसे। इससे मेरी न तो पढ़ाई हो पा रही है और न ही घर का खर्च चल रहा है। चूंकि मामला ग्रामीण विकास विभाग से जुड़ा है इसलिए अधिकारियों ने आवेदन जिला पंचायत व जनपद के अधिकारियों की ओर अगे्रषित कर दिया। वनवास निवासी व ग्वालियर के गोले के मंदिर इलाके में रहने वाले छात्र विकास रावत ने भरी जनसुनवाई में पिता के खिलाफ शिकायत कर सनसनी फैला दी। आवेदन में उसने उल्लेख किया है कि पिता दरयाब सिंह रावत वनवास ग्राम पंचायत में सचिव है। परिवार में मेरे अलावा एक भाई और है। जो कि स्कूल में पढ़ते है। लेकिन पढ़ाई के लिए पापा न तो वक्त पर पैसा देते है और न ही फीस आदि का खर्च उठाते हैं। जिससे न तो हम किताबें खरीद पा रहे हैं और न ही घर का कोई काम पूरा हो रहा है। उसने शिकायत की है कि शराब के नशे में वो परिवार वालों को परेशान करते हंै। घर में एक बहन और एक भाई और है इन सभी को वह प्रताडि़त करते हुए मम्मी की मारपीट करते हैं। शिकायत सुनने के बाद अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मामले की जांच करने को कहा। जनसुनवाई के दौरान जिपं के एसीईओ धनंजय मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर वीरेन्द्र कटारे समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। नवीन कलेक्ट्रेट भवन में तीसरी जन सुनवाई होने के बाद भी यहां फरियादियों की संख्या नहीं बढ़ रही है। मंगलवार को यहां केवल करीब आधा सैंकड़ा लोग की आवेदन देने पहुंचे।

मोबाइल टावर के विरोध में मोहल्लेवासी


खलकापुरा निवासी अखिलेश साहू, राकेश, सुरेश समेत करीब दो दर्जन लोगों का हस्ताक्षर का आवेदन लेकर पहुंचे खलकापुरा वासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की है कि मोहल्ले में रहने वाले रामकिशुन नायक के घर में मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। किराए के लालच में मकान मालिक यह भी ध्यान नहीं दे रहा है कि इससे मोहल्लेवालों को कितनी परेशानी होगी। वहीं पार्वती देवी ने शिकायत की है कि उनके पति बुद्ध सिंह की मौत दो साल पहले हो गई थी लेकिन अभी तक सरकार ने अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी। इससे उनके परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो