बच्चे हमसे अच्छा सोचते हैं, उन्हें दें खुला आसमान
दतियाPublished: Feb 28, 2023 11:10:08 am
पत्रिका एवं रावतपुरा सरकार इंस्टीयूशन द्वारा आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी हुए पुरस्कृत


बच्चे हमसे अच्छा सोचते हैं, उन्हें दें खुला आसमान
बच्चे हमसे अच्छा सोचते हैं, उन्हें दें खुला आसमान
दतिया। पत्रिका और रावतपुरा सरकार इंस्टीटयूशन द्वारा आयोजित की गई ड्राइंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सोमवार को पुरस्कृत किया। गया। पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित बच्चों की ड्राइंग देखकर अतिथि न केवल अभिभूत नजर आए बल्कि यह आश्चर्य में पड़ गए कि बच्चे भविष्य के प्रति कितनी गंभीर सोच रखते है। अतिथियों ने जब बच्चों की पेंटिंग देखी तो यह कहे बिना नहीं रह सके कि पर्यावरण, स्वच्छता सहित अन्य विषयों में बच्चों की अपनी अच्छी और सकारात्मक सोच है। पुरस्कार वितरण के दौरान अतिथियों ने बच्चों की पेंटिंग भी देखी और बच्चों से पेंटिंग के बारे में बातचीत भी की।