दतिया

कस्बों में झमाझम तो शहर में बौछार,सरसई पुलिया पर चढ़ा पानी

सरसई पुलिया पर चढ़ा पानी, वाहनों की परेशानी बढ़ी

दतियाJul 06, 2018 / 01:57 pm

monu sahu

कस्बों में झमाझम तो शहर में बौछार,सरसई पुलिया पर चढ़ा पानी

दतिया। सुबह तो तेज धूप निकली पर दोपहर होते-होते बादलों में आसमान में डेरा जमा लिया। देखते ही देखते कई कस्बों जैसे सेंवड़ा, बसई व उनाव समेत अन्य दूरदराज के इलाकों में तो तेज बारिश हो गई। उनाव के पास स्थित सरसई गांव में तो इतना तेज पानी गिरा कि नहर के पास ढलान होने के कारण पानी पुलिया पर भर गया। इससे सरसई भांडेर रोड परखिरिया साहब गांव के पास यातायात बाधित हो गया।

वहीं विभाग ने दोपहर तक दो एमएम बारिश दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें

MP में यहां चलता है मनमाना किराया और रूट,सच्चाई जान आप भी रह जाएंगे हैरान

मौसम इन दिनों हर रोज बदल रहा है।यही हाल गुरुवार को भी रहा। सुबह से तो तेज धूप खिली थी पर दोपहर को काली घटाएं उठीं और कई स्थानों पर बारिश हो गई। सेंवड़ा, भांडेर, उनाव ,सरसई,समेत अन्य स्थानों पर बारिश हो गई। हालांकि शहरी क्षेत्र में कम बारिश हुई पर ठंडी हवाओं से मौसम खुशगवार हो गया। उनाव के पास स्थित सरसई-भांडेर रोड के पास पानी का निकास ठीक से न होने के कारण यहां पुलिया पर पानी बढ़ गया। जिससे यातायात काफी देर तक बाधित रहा ।
यह भी पढ़ें

Dhumavati jayanti 2018 : मां धूमावती की जयंती पर सन्यासी को भोजन कराने की है प्रथा,मिलता है यह फल

दोपहर दो बजे तक दो एमएम बारिश
हालांकि कृषि अनुसंधान केन्द्र से प्राप्त आंकडों पर गौर करें तो पाते हैं कि दोपहर के दो बजे तक केवल दो एमएम बारिश दर्ज की गई थी। इसके बाद जिले के कई इलाकों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने से लोगों को राहत मिली। किसानों के चेहरों पर भी खुशी देखी गई। इतना ही नहीं बारिश के चलते तापमापी के अधिकतम पारे में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि रात के पारे में दो डिग्री की ।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.