scriptcm shivraj singh chouhan big announcement in Pitambara Mai courtyard This time Diwali will be of lotus told reason for mp election 2023 victory | पीतांबरा माई के आंगन में शिवराज का बड़ा ऐलान, 'इस बार दिवाली होगी कमल वाली', बताई जीत की वजह | Patrika News

पीतांबरा माई के आंगन में शिवराज का बड़ा ऐलान, 'इस बार दिवाली होगी कमल वाली', बताई जीत की वजह

locationदतियाPublished: Oct 15, 2023 08:22:21 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

अपने संबोधन में शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हमारी सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ विकास किया है। यही कारण है कि इस बार फिर भाजपा रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करेगी।

cm shivraj datia assambly
पीतांबरा माई के आंगन में शिवराज का बड़ा ऐलान, 'इस बार दिवाली होगी कमल वाली', बताई जीत की वजह

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के जरिए प्रदेश की सत्ता की कमान एक बार फिर थामने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा जोर शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सूबे के दतिया पहुंचे। यहां उन्होंने दतिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और सूबे के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए एक जनसभा और लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए भाजपा की जीत का दावा किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.