scriptCollector was sitting nearby, children were watching movie | कलेक्टर पास बैठे थे, बच्चे देख रहे थे मूवी | Patrika News

कलेक्टर पास बैठे थे, बच्चे देख रहे थे मूवी

locationदतियाPublished: Mar 23, 2023 05:55:44 pm

दतिया कलेक्टर ने बच्चों को दिखाई मॉल में मूवी

Collector was sitting nearby, children were watching movie, news in hindi, mp news, datia news

कलेक्टर पास बैठे थे, बच्चे देख रहे थे मूवी
कलेक्टर पास बैठे थे, बच्चे देख रहे थे मूवी
दतिया. क्या आपने कलेक्टर के साथ कभी पिक्चर हॉल में बैठकर फिल्म देखी है। नहीं न। किंतु दतिया के कुछ बच्चे शुक्रवार को एक मॉल मेें बड़े पर्दे पर मूवी देखते दिखे। उनके पास बैठे थे दतिया के कलेक्टर संजय कुमार। दरअसल नव संवत्सर पर कलेक्टर ने उन्हें यह सरप्राइज दिया। कलेक्टर मेगा मॉल में पहले जा पहुंचे। इसके बाद एक सैकड़ा से ज्यादा गरीब बच्चे फिल्म देखने पहुंचे। फिल्म देखकर बच्चे बेहद खुश हुए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.