एमपीआरडीसी और पीडब्ल्यूडी की रस्साकशी में अटका इंदरगढ़ पिछोर रोड का निर्माण
दतियाPublished: Jan 31, 2023 12:02:53 pm
एक साल पहले ही स्वीकृत हो गया था लेकिन एमपीआरडीसी ने हीं दिया ध्यान


एमपीआरडीसी और पीडब्ल्यूडी की रस्साकशी में अटका इंदरगढ़ पिछोर रोड का निर्माण
एमपीआरडीसी और पीडब्ल्यूडी की रस्साकशी में अटका इंदरगढ़ पिछोर रोड का निर्माण
दतिया । ग्वालियर व दतिया जिलों को जोड़ने वाली पिछोर -इंदरगढ़ सड़क का जीर्णोद्धार दो विभागों की रस्साकशी में अटका है। पीडब्ल्यूडी ने बजट में स्वीकृत कराया लेकिन स्टेट हाईवे की अनुशंसा थी फिर भी एमपीआरडीसी ने इसमें निर्माण नहीं कराया। लिहाजा अभी भी काम शुरू नहीं हो सका।