scriptConstruction of Indergarh Pichor Road stuck in the tug of war between | एमपीआरडीसी और पीडब्ल्यूडी की रस्साकशी में अटका इंदरगढ़ पिछोर रोड का निर्माण | Patrika News

एमपीआरडीसी और पीडब्ल्यूडी की रस्साकशी में अटका इंदरगढ़ पिछोर रोड का निर्माण

locationदतियाPublished: Jan 31, 2023 12:02:53 pm

Submitted by:

Avinash Khare

एक साल पहले ही स्वीकृत हो गया था लेकिन एमपीआरडीसी ने हीं दिया ध्यान

 

एमपीआरडीसी और पीडब्ल्यूडी की रस्साकशी में अटका इंदरगढ़ पिछोर रोड का निर्माण
एमपीआरडीसी और पीडब्ल्यूडी की रस्साकशी में अटका इंदरगढ़ पिछोर रोड का निर्माण
एमपीआरडीसी और पीडब्ल्यूडी की रस्साकशी में अटका इंदरगढ़ पिछोर रोड का निर्माण
दतिया । ग्वालियर व दतिया जिलों को जोड़ने वाली पिछोर -इंदरगढ़ सड़क का जीर्णोद्धार दो विभागों की रस्साकशी में अटका है। पीडब्ल्यूडी ने बजट में स्वीकृत कराया लेकिन स्टेट हाईवे की अनुशंसा थी फिर भी एमपीआरडीसी ने इसमें निर्माण नहीं कराया। लिहाजा अभी भी काम शुरू नहीं हो सका।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.