दतिया

16 से लगाया जाएगा कोरोना का टीका

कलेक्टर ने मेडिकल कालेज व जिला चिकित्सालय का किया भ्रमण
Corona vaccine to be applied from 16, newsin hindi, mp news, datia news

दतियाJan 14, 2021 / 12:01 am

संजय तोमर

16 से लगाया जाएगा कोरोना का टीका

दतिया. जिले में कोविड -19 का टीका लगाए जाने के लिए की जा रही तैयारियों, व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर संजय कुमार ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय का भ्रमण किया।
उल्लेखनीय है कि जिले में 16 जनवरी से कोरोना के टीके लगाए जाने हैं। टीकाकरण के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ राजेश गौर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस एन उदयपुरिया को कोविड-19 टीके लगाए जाने के दौरान समुचित व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन्हें टीके लगाए जाने है उन्हें पूर्व में सूचना दें।
उन्होने टीकाकरण के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस दौरान मॉडयूलर ऑपरेशन थिएटर का अवलोकर कर आधुनिक पद्धति से किए जा रहे ऑपरेशनों की प्रक्रिया एवं कंट्रोल यूनिट के संबंध में चर्चा कर मॉडयूलर ओटी को जल्दी शुरू करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डीन डॉ गौर एवं सीएमएचओ डॉ उदयपुरिया ने कलेक्टर को १६ जनवरी से कोविड-19 के लगने वाले टीकों की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। प्रथम चरण के रूप में हैल्थ वर्कर को कोविड-19 के टीके लगाए जाएंगे। कलेक्टर ने इस दौरान चिकित्सालय में साफ – सफाई एवं मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को परिसर में बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. एसएन शाक्य सहित चिकित्सकगण उपस्थित थे।

Home / Datia / 16 से लगाया जाएगा कोरोना का टीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.