scriptअग्निकांड में दो खेतों में खड़ी फसल जली | Crop burning in two fields burnt in fire | Patrika News

अग्निकांड में दो खेतों में खड़ी फसल जली

locationदतियाPublished: Apr 05, 2020 06:28:50 pm

महिला कीझोपड़ी भीजलकर हुई राख
Crop burning in two fields burnt in fire, news in hindi, mp news, datia news

 महिला कीझोपड़ी भीजलकर हुई राख   Crop burning in two fields burnt in fire, news in hindi, mp news, datia news

अग्निकांड में दो खेतों में खड़ी फसल जली

दतिया/भांडेर. शनिवार को आगजनी की तीन घटनाओं में दो किसानों की फसल जल गई। इसमें एक महिला की झोपड़ी सहित उसमें रखा सामान जल गया। ग्राम कमरारी में शनिवार को अनुज पुत्र जोगराज राजपूत के खेत में खड़ी फसल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए हो गए और आग पर काबू पाने के प्रयास किए। आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड पहुंचने तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।
इसी तरह सेंवढ़ा रोड पर भी एक किसान के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। आगजनी की तीसरी घटना भांडेर में विधायक कॉलोनी में स्थित लाल टोरिया पर हुई। लाल टोरिया पर राजा बेटी पत्नी मुल्ले बंशकार की झोपड़ी बनी हुई। झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग कैसे लगी यह ज्ञात नहीं हो सका है।
घटना के वक्त राजा बेटी बाहर गई हुईथी। झोपड़ी में आग लगने की सूचना पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बल्ले रावत ने फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचाया। फायर ब्रिगेड कर्मचारी हरीओम साहू, गोपाल मिश्रा एवं कमलेश योगी ने आग पर काबू पाया और फैलने से रोका।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो