जानकारी के अनुसार ग्राम भगुआपुरा निवासी राजेन्द्र पुत्र घनश्याम राजपूत के घर बुधवार की सुबह जब कमरे में खाना पक रहा था तभी अचानक सिलेंडर में लीकेज होने से आ लग गई। देखते ही देखते आग तेज होती गई और आग ने कमरे में रखा गृहस्ती का सामान, तथा अलमारी को अपनी चपेट में ले लिया। अलमारी में आग लगने से उसमें रखी नगदी एवं जेवरात भी जल गए।
डायल 100 पहुंची मौके पर हादसे की सूचना मिलने पर से डायल 100 मौके पर पहुंची और आरक्षक रामरतन बघेल एवं पायलट नरेश झा ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया और सिलेंडर में लगी आग पर बुझाते हुए घर से बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि समय रहते परिवार के सदस्य बाहर निकाल आए नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। राजेन्द्र के मुताबिक आग की घटना में उसके करीब 12 हजार रूपए नगद, सोने का मंगलसूत्र, सोने के सुई धागा, सोने के ब्रज भाला, सोने की अंगूठी, चांदी की तोडिय़ां, टीवी आदि सामान जलकर राख हो गया।