दतिया के छात्रों का बजा प्रदेश में डंका, मैरिट में बनाई जगह
दतियाPublished: May 26, 2023 11:38:48 am
जिले का हायरसैकेंड्री का कुल परीक्षा परिणाम 46.89 एवं हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 50.34 प्रतिशत रहा


दतिया के छात्रों का बजा प्रदेश में डंका, मैरिट में बनाई जगह
दतिया के छात्रों का बजा प्रदेश में डंका, मैरिट में बनाई जगह
दतिया। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरूवार को हाईस्कूल एवं हायरसैकेंड्री का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। हालांकि पिछले साल की तुलना में परीक्षा परिणाम में गिरावट दर्ज की गई है। जिले का हायरसैकेंड्री का कुल परीक्षा परिणाम 46.69 एवं हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 50.34 प्रतिशत रहा है। जबकि गत वर्ष हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 59.59 एवं हायरसैकेंड्री का परीक्षा परिणाम 74.62 प्रतिशत रहा था।