scriptबालक-बालिका वर्ग दोनों कबड्डी में दतिया ने मारी बाजी | Datia won in both boys and girls category | Patrika News

बालक-बालिका वर्ग दोनों कबड्डी में दतिया ने मारी बाजी

locationदतियाPublished: Dec 10, 2019 11:12:05 pm

मैदान पर निरंतर करें अभ्यास लक्ष्य की होगी प्राप्ति : बुंदेलाआनंद उत्सव के तहत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

बालक-बालिका वर्ग दोनों कबड्डी में दतिया ने मारी बाजी

कबड्डी में प्रतिभागिता करते खिलाड़ी।

दतिया. खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आनंद उत्सव के तहत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दतिया, भाण्डेर एवं सेंवढ़ा विकासखण्ड के खिलाडिय़ों ने एथलेटिक्स, वॉलीबॉल कबड्डी, जूडो, बैडमिंटन में प्रतिभागिता की।
प्रतियोगिता के तहत 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में दतिया के अभिषेक सोनी, 200 मीटर दौड़ में लरायटा के कपिल यादव, 800 मीटर दौड़ में दतिया के भूपेन्द्र यादव एवं 1500 मीटर दौड़ में छोटू पाल लरायता तथा गोला फेंक में बड़ौनी के राजेन्द्र कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की 100 मी. दौड़ में अनुप्रिया पाल प्रथम, 200 मी. दौड़ में राधा यादव, 800 मी. में अनुप्रिया, 1500 मी. में गायत्री केवट एवं गोला फेंक में नैंसी प्रधान प्रथम स्थान पर रही। बैडमिंटन में बालिका वर्ग का मुकाबला काव्यांशी कौरव ने अंशु बत्रा को हराकर जीता। वहीं बालक वर्ग में प्रियव्रत सिंह राठौर विजेता बने। जूनियर वर्ग का मुकाबला शुभा रावत ने जीता। जूडो में 35 किग्रा वजन में दीक्षा शर्मा, 40 किग्रा में लकी शर्मा, 48 किग्रा में दिव्यानी बैस एवं 52 किग्रा में वैष्णवी कुशवाहा ने विजेता का खिताब प्राप्त किया। बालक वर्ग में 35 किग्रा में प्रांजल, 40 किग्रा में देवांश साहू, 50 किग्रा में केशव दांगी, 50 प्लस वजन वर्ग में संतोश दांगी ने विजय श्री प्राप्त की, वहीं वॉलीबॉल बालक वर्ग में भाण्डेर टीम विजेता बनी। कबड्डी बालक एवं बालिका वर्ग के दोनों मुकाबले दतिया के खाते में गए। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी विजय बुंदेला उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी मैदान पर निरंतर अभ्यास करें तो निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने नवोदित प्रतिभाओं को प्रशिक्षकों के माध्यम से अपने खेल कौशल सुधारने की बात भी कही। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिह्न प्रदान किए। इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव प्रयास मित्रा, कोच देवेन्द्र यादव, विक्रम दांगी, संग्राम सिंह, विनय भार्गव, संजय रावत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मलखंभ प्रशिक्षक राजेन्द्र तिवारी ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो