रतनगढ़ माता मंदिर के जंगल में मिली वृद्धा की लाश
दतियाPublished: May 25, 2023 01:15:52 pm
परिवार से बिछड़ गई थी वृद्धा


रतनगढ़ माता मंदिर के जंगल में मिली वृद्धा की लाश
रतनगढ़ माता मंदिर के जंगल में मिली वृद्धा की लाश
इंदरगढ़। दो दिन पहले सोमवार को अपने परिवार के साथ मां रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने आए वृद्धा परिवार से बिछड़ गई थी। मंगलवार की शाम रतनगढ़ माता मंदिर के जंगल में वृद्धा की लाश मिली। वृद्धा के शरीर पर जंगली जानवर के हमले के निशान थे। अतरेटा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम उदगुंवा निवासी कमला पत्नी बालकिशन चौबे सोमवार को परिवार के साथ मां रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने आई हुई थी। जब वह परिवार के साथ माता पर जवारे चढ़ाकर वापस लौट रही थी तो बसई मलिक के पास वह परिवार से बिछड़ गई थी। परिजनों ने कमला की हर जगह तलाशकी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था। घटना के दूसरे दिन मंगलवार की शाम ग्रामीणों को वृद्धा की लाश मंदिर के पास जंगल में पड़ी मिली। महिला के शरीर पर जंगली जानवर के हमले के निशान थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान जानकारी मिलते ही वृद्धा के परिजन भी आ गए और उन्होंने मृतका की शिनाख्त कमला चौबे के रूप में की। अतरेटा थाना प्रभारी विजय लोधी का कहना है कि महिला वृद्धथी और वह परिजनों से बिछडऩे के बाद भटक गई थी। रात्रिमें हो सकता है जंगली जानवरों ने उस पर हमला कर दिया हो और उसकी मौत हो गई। फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद वृद्धा की मौत का कारण पता चल सकेगा।