अवैध खनन रोकने रास्ते में खुदवाई खंती
दतियाPublished: Feb 23, 2023 11:40:49 am
अवैध खनन व परिवहन पर विराम लगाए जाने गोराघाट वन विभाग की कार्रवाई


अवैध खनन रोकने रास्ते में खुदवाई खंती
अवैध खनन रोकने रास्ते में खुदवाई खंती दतिया। गोराघाट वन विभाग के द्वारा अवैध खनन व परिवहन पर विराम लगाए जाने को लेकर गोराघाट वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नदी जाने वाले रास्ते पर जेसीबी मशीन से खंती खुदवाई गई। जिससे वाहनों का आवागमन न हो सके।