सोनागिर मत जाईओ सेठानी घर को वन हो जाएगो......
दतियाPublished: Mar 11, 2023 11:10:46 am
सोनागिर मेले के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने चंद्रप्रभु का अभिषेक एवं पूजा अर्चना की, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए


सोनागिर मत जाईओ सेठानी घर को वन हो जाएगो......
सोनागिर मत जाईओ सेठानी घर को वन हो जाएगो......
दतिया। जैन तीर्थ स्थल सोनागिर में चल रहे मेले के चौथे दिन शुक्रवार को काफी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालुओं ने भगवान चंद्रप्रभु का अभिषेक और शांतिधारा में भाग लिया। अभिषेक के साथ पूजा, अर्चना पाठ के धार्मिक कार्यक्रम हुए। मंदिरों से रथयात्रा निकाली गई व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।