‘हर नागरिक को होना चाहिए कानून की जानकारी’
दतियाPublished: Oct 23, 2021 10:50:05 pm
ग्राम सिनावल (सोनागिर) में वृहद विधिक सेवा शिविर के माध्यम से 1770 हितग्राहियों को किया लाभान्वित


‘हर नागरिक को होना चाहिए कानून की जानकारी’
दतिया. आजादी के अमृत महोत्सव एवं पान इण्डिया कार्यक्रम के तहत शनिवार को ग्राम सिनावल (सोनागिर) वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर के माध्यम से केन्द्र व राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हितग्राहियों को आउटरीच कार्यक्रम के तहत पात्र हितग्राहियो को चिन्हित कर उन्हें लाभ दिया गया। करीब चार घंटे तक चले शिविर में एक हजार सात सौ से ज्यादा हितग्राहियों को लाभ दिलाया गया। मुख्य अतिथि प्रधान जिला न्यायाधीश आरपी शर्मा ने सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।