scriptस्कूल में हो रही थी परीक्षाएं, प्राचार्य पर कार्रवाई | Exams were being done in school, action on principal | Patrika News

स्कूल में हो रही थी परीक्षाएं, प्राचार्य पर कार्रवाई

locationदतियाPublished: Mar 23, 2020 10:47:55 pm

कोरोना अलर्ट में सभी परीक्षाएं रद्द थी
Exams were being done in school, action on principal, news in hindi, mp news, datia news

 कोरोना अलर्ट में सभी परीक्षाएं रद्द थी  Exams were being done in school, action on principal, news in hindi, mp news, datia news

स्कूल में हो रही थी परीक्षाएं, प्राचार्य पर कार्रवाई

दतिया. जिले में सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूल बंद किए जाने के आदेश के बाद भी सोमवार को राजघाट तिराहा स्थित सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा कराए जाने पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल संचालक व प्राचार्य के खिलाफ थाना कोतवाली में एफ आईआर दर्ज कराई है।
दरअसल कोरोना वायरस के संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा विभिन्न ऐतिहाती कदम उठाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा जिले में धारा १४४ लागू की गई है तथा सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
राज्य शिक्षा केंद्र, माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं सीबीएसई बोर्ड द्वारा परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। इसके बावजूद सोमवार को राजघाट तिराहा स्थित सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा आयोजित की गई।
इसकी जानकारी अधिकारियों को मिलने पर एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल एवं एसडीओपी गीता भारद्वाज मौके पर पहुंची। इसी दौरान जानकारी मिलने पर डीईओ के निर्देश पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे तथा
रिकॉर्ड जब्त किया
इसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को लिखित आवेदन दिया। बीईओ के आवेदन पर पुलिस ने सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संचालक एवं प्राचार्य एम एल कुशवाहा के खिलाफ धारा १८८, २६९ एवं २७० आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो