वन सीमा में रेत खनन व परिवहन रोकने खुदवाई खंतियां
दतियाPublished: May 27, 2023 11:50:24 am
जिला वनमंडलाधिकारी के निर्देश पर सेंवढ़ा वन क्षेत्राधिकारी ने रास्तों पर खुदवाए गड्डे


वन सीमा में रेत खनन व परिवहन रोकने खुदवाई खंतियां
वन सीमा में रेत खनन व परिवहन रोकने खुदवाई खंतियां
दतिया। वन सीमा में अवैध रूप से होने वाले अवैध रेत के उत्खनन व परिवहन को रोकनेे के लिए वन विभाग द्वारा नदी के रास्ते में खंतियां खुदवाई गई हैं। विभाग द्वारा मरसैनी व धौर्रा के रास्तों में खंतियां खुदवाई गई हैं।