खेत में बोरवेल खुला छोडऩे पर खेत मालिक पर एफआईआर
दतियाPublished: May 18, 2023 11:55:05 am
उनाव थाना पुलिस ने ग्राम पठरा मौजा में बोरवेल खुला होने पर की कार्रवाई


खेत में बोरवेल खुला छोडऩे पर खेत मालिक पर एफआईआर
खेत में बोरवेल खुला छोडऩे पर खेत मालिक पर एफआईआर
उनाव। उनाव थाना पुलिस ने खेत में बोरवेल खुला छोडऩे पर एक खेत मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। साथ ही इस प्रकार की लापरवाही बरतने वालों को चेतावनी दी है कि अगर खुले पड़े बोरवेल बंद नहीं किए अथवा बोरवेल खुला छोड़ा गया तो प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।