खेत में भूसा बना रही मशीन व टै्रक्टर में लगी आग
दमकलों ने आकर बुझाया तब बुझी आग
Fire in machine and tractor making straw in the field, news in hindi, mp news, datia news

दतिया (इंदरगढ़). अग्निकांड की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम वागुर्दन सिद्दो में बुधवार की शाम करीब 4 बजे हार्वेस्टर से कटे हुए गेहूं के खेत में भूसा बना रही मशीन एवं ट्रेक्टर में आग लग गई। इससे दोनों जलकर नष्ट हो गए। सूचना पर पहुंची नगर परिषद की फायरबिग्रेड ने जब तक आग बुझाई ट्रेक्टर एवं भूसे की मशीन जल चुकी थी।
थाना दुरसढ़ा के ग्राम वागुर्दन सिद्दो में बुधवार की शाम करीब 4 बजे परमानंद प्रजापति के खेत में ट्रेक्टर से मशीन द्वारा भूसा बनाया जा रहा था। तभी अचान ट्रैक्टर एवं भूसे की मशीन में आग लग गई। आग की सूचना सरपंच प्रतिपाल सिंह यादव द्वारा नगर परिषद इंदरगढ़ को दीगई। सूचना पर फायरबिग्रेड बागुर्दन सिद्दो पहुंची तब तक ट्रेक्टर एवं भूसे की मशीन जल चुकी थी। भूसा बनाने वाला ट्रेक्टर ग्राम ररूआराय निवासी रखपत सिंह गुर्जर अचान ट्रैक्टर एवं भूसे की मशीन में आग लग गई।का बताया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Datia News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज