दतिया जिले के उनाव थाना क्षेत्र के ग्राम कामद में भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी ने रविवार दोपहर को तांडव मचा दिया। बताया जाता है कि ग्राम कामद निवासी हरदास पाल,अतराम पाल, प्रीतम पाल,बालीकदास पाल, लालाराम पाल, महेंद्र पाल के खेत में रविवार को आग लग गई। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। बताया जाता है कि खेत में भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी ने करीब पांच बीघा में खड़ी गेहूं की फसल को आग को हवाले कर दिया। इस दौरान चल रही तेज हवा ने आग को फैलाने में मदद की। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अमर सिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे और जलती फसल देखकर रो रहे किसान के परिवार को सांत्वना दी। आगजनी की सूचना पर दतिया और भांडेर से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
झोपड़ी में लगी आग, बच्चा सुरक्षित बचा बसई. रविवार को बसई नई बस्ती में सुरेश राजपूत पुत्र जगन राजपूत की झोपड़ी में आग लग गई। जानकारी के अनुसार आगजनी की यह घटना सुबह करीब नौ बजे की है। सुरेश राजपूत की पत्नी बबीता जब अपने खेत पर तीन वर्ष के बच्चे को झोपड़ी में बैठा कर वहीं पास के खेत पर महुआ बीन रही थी। इसी दौरान बिजली के तारों के आपस में टकराने से चिंगारी निकली और झोपड़ी पर आ गिरी। झोपड़ी पर चिंगारी गिरते ही आग लग गई। बबीता नजर जब झोपड़ी पर गई तो उसने शोर मचाना शुरू किया। इससे आसपास के खेतों से लोग इक_े हो गए।
इस दौरान बबीता ने बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला तथा ग्रामीणों ने एकजुट पर आग पर पानी डाल कर आग पर काबू पाया। नई बस्ती के अलावा ग्राम सतलोन में भी आगजनी की घटना हुई। सतलोन में एक किसान की थ्रेसिंग के लिए रखी हुई गेहूं की फसल जल गई। इसके अलावा नयाखेड़ा लोहागढ़ में एक किसान के खेत के गेहूं के खेत में खड़ी फसल में आग लग गई।
रात को जिम में लगी आग रविवार की दरम्यानी रात नजयाई के पास लकड़ी की टाल के बाहर डली लकड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग भडक़ गई। आग लकड़ी में लगी आग से बगल में ही सैलून की दुकान में लग गई। आग की लपटें तेज हुर्हं तो उससे पास में स्थित जिम में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने में फायर कर्मचारी आनंद उपाध्याय, अमित पुरोहित एवं चुन्नीलाल कुशवाह की प्रमुख भूमिका रही।