पहले बोले 15 महीने, फिर बोले 15 साल चलेगी कांग्रेस सरकार
दतियाPublished: Jun 26, 2023 11:28:49 am
कमलनाथ संदेश यात्रा के प्रथम चरण का रविवार को दतिया में हुआ समापन


पहले बोले 15 महीने, फिर बोले 15 साल चलेगी कांग्रेस सरकार
पहले बोले 15 महीने, फिर बोले 15 साल चलेगी कांग्रेस सरकार
दतिया। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव द्वारा भोपाल से शुरू की गई कमलनाथ संदेश यात्रा के प्रथम चरण का रविवार को दतिया में समापन हुआ। समापन अवसर पर किला चौक पर आमसभा का आयोजन हुआ। आमसभा को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस की गुटबाजी भी दिखी।