scriptतनाव को दूर रखते हुए रिवीजन पर फोकस करें छात्र-छात्राएं | Focus on the Revision by keeping stress away Students | Patrika News

तनाव को दूर रखते हुए रिवीजन पर फोकस करें छात्र-छात्राएं

locationदतियाPublished: Jan 19, 2018 11:26:56 pm

Submitted by:

monu sahu

बोर्ड परीक्षा : अंतिम समय की तैयारी महत्वपूर्ण

student, focus, exam, revision, datia news in hindi, mp news
दतिया। बोर्ड परीक्षा में अब महज डेढ़ माह या कहें उससे भी कम समय बचा है। ऐसे में स्टूडेंट्स में तनाव और परीक्षा के प्रेशर का बढऩा लाजमी है। चूंकि अब परीक्षा की तैयारी करने के लिए सीमित समय बचा है। तो हमें यह निर्णय करना होगा कि अब हम किस विषय, चेप्टर या सिलेबस पर फोकस करें और किस विषय को कितना समय देने की जरुरत है। यह एक ऐसा भी समय है जब सिर्फ हमें रिविजन पर ही फोकस करना होगा। क्योंकि बिना रिवीजन के लिए परीक्षा में आप कन्फ्यूज्ड हो जाएंगे। आइए जानते है बचे हुए दिनों में कैसे हो आपका स्टडी प्लान।
रिवीजन पर दें ध्यान

परीक्षा के अंतिम दिनों में रिवीजन ही एक मात्र उपाए है जो आपको सफलता की सिद्धि तक ले जाएगा। इसलिए हर विषय के लिए रिवीजन का टाइम टेबल बनाए। और उस टाइम टेबल के हिसाब से प्रतिदिन विषय वाइज रिवीजन करें। इससे आपकी तैयारी मजबूत होगी और आप परीक्षा में किसी प्रकार से असफल नही होगे।
परीक्षा में गैप का लें फायदा

परीक्षा में हर विषय के पेपर के बाद करीब एक दो या फिर तीन दिनों तक का गैप मिलता है। इन गैप का फायदा उठाकर भी आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। गैप के दौरान आप जिस विषय का पेपर है उस विषय पर ज्यादा फोकस करते हुए उसका रिवीजन अच्छे तरीके से कर सकते हैं और आप परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं।
ऐसा रखे रुटीन

ू हमेशा पढऩे के दौरान ४० मिनट के बाद ब्रेक जरुर लें, यह तरीका आपका पढ़ाई में इंटरेस्ट बनाए रखेगा।
ू प्रतिदिन समय से सोना कभी नही भूलेें। सोने के लिए जाने से ३० मिनट पहले पढ़ाई करना बंद कर दें।
ू सबसे जरुरी चीज इस दौरान आप कैफीन लेना बंद कर दें। जैसे चाय, कॉफी आदि ज्यादा लेने से बचें। इससे आपको नींद आने में बहुत परेशान हो जाती है और नींद नही पूरी होने से आप सुबह उठने के बाद थकान महसूस करेंगे।
ू आप खुद को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए ग्रीन टी ले सकते हैं।
ू जरुरी नहीं हो तो टीवी देखना, फोन पर बातें करना, सोशल मीडिया का प्रयोग करना कम कर दें।
ू जब भी पढ़ाई के दौरान ब्रेक लें तब अपना पसंदीदा म्यूजिक सुनें, डांस करें।
परीक्षा के लिए इनका रखें विशेषकर ध्यान
ू सबसे पहले उन टॉपिक्स को टिक कर लें जिन्हें लेकर आपको पूरा कॉन्फीडेंस हो।
ू उन टॉपिक्स को अलग से टिक कर लें जिनका अभ्यास आपने कर रखा है।
ू सुबह उठते ही पढ़ाई का अपना टारगेट सेट कर लें। इस काम में दो मिनट से ज्यादा का टाइम न लगाएं।
ू आप जो भी पहला टारगेट बनाएं उसकी टाइमिंग २५ मिनट की रखें। ऐसा करने से टारगेट पूरा करने में बोरियत नहीं होती है।
ू अंतिम समय में अधिक पढऩे के बजाय, सेलेक्टिव और जितना पढ़ रहे है, उसे ध्यान से पढ़े।
ू अगर हो सके तो थोड़ी देर मेडिटेशन करें, इससे कांस्ट्रेशन लेवल इंप्रूव होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो