दतिया में दोस्तों ने युवक को पत्थरों से कुचला, भांडेर में गोली मारी
दतियाPublished: Jul 10, 2023 12:17:00 pm
जिले में एक ही दिन में अलग - अलग स्थानों पर हुई हत्या की दो घटनाएं


दतिया में दोस्तों ने युवक को पत्थरों से कुचला, भांडेर में गोली मारी
दतिया में दोस्तों ने युवक को पत्थरों से कुचला, भांडेर में गोली मारी
दतिया/भांडेर। रविवार को जिले में हत्या की दो घटनाएं हुईं। पहली घटना दतिया में राजघाट तिराहा पर हुई। यहां सुबह दो युवकों ने शराब पीने के दौरान अपने ही साथी की सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी। शाम को भांडेर में लहार रोड पर पुरानी रंजिश में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। दोनों ही मामलों में आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।