बिजली बिल बकाया होने पर फर्नीचर गोदाम सील
कुर्की कर बिल वसूल करने के लिए कंपनी ने बुधवार को उठाया पहला कदम

दतिया. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बुधवार को छल्लापुरा स्थित फर्नीचर गोदाम को बिल बकाया होने पर सील किया गया। कंपनी ने यह कदम बकाया राशि होने पर कुर्की की कार्रवाई के तहत उठाया है। अगर संबंधित व्यक्ति एक माह में बिल जमा नहीं करता है तो भवन व उसमें रखने सामान को नीलाम कर वसूली की जाएगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बकायादारों से बिल वसूल करने के लिए अब कुर्की की कार्रवाई शुरू की जा रही है। इसकी शुरूआत बुधवार से की गई। बुधवार कंपनी के उपमहाप्रबंधक एवं पदेन तहसीलदार उमेश शर्मा, प्रबंधक अभिषेक मिश्रा, सहायक प्रबंधक संदीप अग्रवाल, के सी यादव ने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ छल्लापुरा में अनिल साहू के गोदाम को सील किया गया। जिस गोदाम को सील किया गया उसके मालिक पर बिजली बिल के रूप में 22 लाख 80 हजार रुपए की राशि बकाया है। महाप्रबंधक मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सुधीर शर्मा ने बताया कि जिस व्यक्ति का गोदाम सील किया गया है उसे बिल जमा करने के लिए एक माह का समय दिया गया है अगर वह एक माह में बिल जमा नहीं करता है तो भवन व उसमें रखे सामान को नीलाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन बकायादारों को अंतिम कुर्की नोटिस पहुंच चुका है और वह बिल जमा नहीं कर रहे हैं, उन सभी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Datia News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज