लोकेशन भी नहीं बता पा रहे ग्र्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों 8-10 लोगों के बदमाश गैंग का मूवमेंट की चर्च जोरों पर है। इनकी मौजूदगी से गांव वाले इतनी दहशत में है कि वे सही तरीके से बदमाशों की लोकेशन भी नहीं बता रहे जबकि कुछ दिन पहले ही भांडेर अनुभाग के सिकउआ गांव की 2 महिलाओं की साडिय़ां उतरवाने की चर्चा है। खेतों पर महिलाएं गई थीं उनके पास कुछ नहीं था। इसलिए साडिय़ां ही छीन लीं। ग्रामीणों का कहना है कि बदमाशों के गिरोह के साथ दो महिलाएं हैं।
चोपड़ा गांव में भी कुछ बदमाश देखे गए सूत्रों ने बताया कि हाल ही में दतिया के समीपवर्ती चोपड़ा गांव में भी कुछ बदमाश देखे गए हैं उनके साथ भी दो महिलाएं थी इसके अलावा रिछार, कामद, खिरिया कबीर व गुलमऊ समेत अन्य आस-पास के गांव में बदमाश देखे गए। चर्चाओं के बीच पुलिस भी इनसे अनजान नहीं है इसलिए गश्त बढ़ा दी गई है लेकिन फिर भी इन बदमाशों का मूवमेंट खत्म नहीं हुआ है। इस बारे में भांडेर एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव कहना है कि बदमाशों के होने की अफवाह तो है पर अगर सिकउआ में महिलाओं के साथ घटना हुई है तो गश्त बढ़ाकर सर्चिंग कराई जाएगी।
इन ग्रामों का किया भ्रमण पुलिस की टीमों ने ग्राम सिकौआ, निचरौली, देवरा, पिपरौआ, भरसूला, तिलैथा, उचाड़, सिंध नदी किनारे जंगली क्षेत्र, भदौना, खिरिया, स्यावरी, थाना लांच व धीरपुरा से लगे हुए ग्राम एवं जंगली क्षेत्रों में भ्रमण किया। टीम में सरसई थाना प्रभारी अजय अंबे, थाना प्रभारी गोराधाट कमल गोयल, थाना प्रभारी लांच नंदिनी शर्मा, थाना प्रभारी धीरपुरा दर्शन शुक्ला शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि बाहरी लोगों के संबंध में पूछताछ की तो लोगों द्वारा केवल अफवाह होना बताया गया।