दतिया

जीआरएस की हड़ताल, ईकेवायसी को भटक रहीं बहनें

प्रभार नहीं दिए जाने से आ रही दिक्कत
GRS strike, EKYC sisters wandering, news in hindi, mp news, datia news

दतियाMar 23, 2023 / 06:06 pm

Patrika Desk

दुर्गाशक्ति स्वरूपा मुस्लिम महिलाओं ने तैयार किया पीएम के लिए अंगवस्त्रम, सीएम करेंगे भेंट

दतिया. मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर भले ही पिछले दस दिनों से जिले भर के ग्राम रोजगार सहायक(जीआरएस) हड़ताल पर हैं, लेकिन जिम्मेदार अफसरों ने उनका प्रभार किसी को नहीं दिया। लिहाजा लाडली बहना ,मनरेगा समेत ग्रामीण क्षेत्र के तमाम काम प्रभावित हो रहे हैं।
दो सौ है ग्राम रोजगार सहायक
पिछले 13 मार्च से जिले के दो सौ ग्राम रोजगार सहायक हड़ताल पर हैं । उनकी मांग है कि मानदेय बढ़ाया जाए। हैरानी की बात तो यह है कि जिम्मेदार अफसरों ने जानकारी होने के बाद भी जीआरएस द्वारा किए गए कार्य का प्रभार किसी को नहीं दिया। इसके चलते तमाम काम प्रभावित हो रहे हैं। खासतौर से ग्रामीण क्षेत्र में लाडली बहना योजना के तहत जो ईकेवासी का काम चल रहा है उसमें ज्यादा बाधा आ रही है। इसके अलावा मनरेगा के तहत काम आगे नहीं बढ़ पा रहे।
नहीं दिया डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट
ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सहायक की जिम्मेदारी होती है कि वे ग्राम पंचायत में होने वाले मनरेगा समेत अन्य कार्यों के लिए डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट (डीएससी)के तहत विभिन्न दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते हैं। तभी किसी काम को आगे बढ़ाया जा सकता है लेकिन हैरानी की बात यह है कि दस दिन गुजरने के बाद भी हड़ताल में शामिल जीआरएस की डीएससी किसी को नहीं दी। बिना डीएससी के किसी और से काम नहीं कराया जा सकता।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.