गुजरात की कंपनी बनाएगी सेंवढ़ा का पुल, शासन व कंपनी में हुआ अनुबंध
दतियाPublished: Jul 09, 2023 11:23:12 am
18 माह समय सीमा रखी गई है पुल निर्माण के लिए, 32.59 करोड़ की लागत से बनेगा पुल


गुजरात की कंपनी बनाएगी सेंवढ़ा का पुल, शासन व कंपनी में हुआ अनुबंध
गुजरात की कंपनी बनाएगी सेंवढ़ा का पुल, शासन व कंपनी में हुआ अनुबंध
दतिया। करीब दो साल पहले बाढ़ में बह चुके सिंध नदी पर बने पुल के निर्माण जल्द शुरू होगा। पुल निर्माण के लिए टैंडर जारी होने के बाद निर्माण एजेंसी व शासन के बीच एग्रीमेंट भी हो चुका है। पुल का निर्माण गुजरात की मंगलम बिल्डकॉन कंपनी करेगी। पुल का निर्माण 32.59 करोड़ की लागत से होगा।