खेत से रेत नहीं उठाने दी तो युवक को मार कर पेड़ पर टांगा
दतियाPublished: Jun 10, 2023 11:51:36 am
पीडि़त परिवार ने पुलिस अधीक्षक को की शिकायत, भांडेर विधायक के नजदीकी व भाजपा जिला मंत्री पर लगाए आरोप


खेत से रेत नहीं उठाने दी तो युवक को मार कर पेड़ पर टांगा
खेत से रेत नहीं उठाने दी तो युवक को मार कर पेड़ पर टांगा
दतिया। एक भाजपा नेता व उसके नजदीकी पर युवक की हत्या करने का आरोप लग रहा है। मृतक का शव खेत के पास पेड़ पर लटका मिला। परिवार का आरोप है कि खेत में पड़ी रेत उठाने से रोकने पर भाजपा नेता व साथियों ने हत्या कर शव को पेड़ पर टांग दिया। मामला गोंदन थाना क्षेत्र के ग्राम सेमाहा का है।