अगर मन में जुनून हो तो सफलता जरूर मिलती है
दतियाPublished: May 25, 2023 12:21:41 pm
यूपीएससी में चयनित होने वाले विक्रम ने पत्रिका से बातचीत में कहा


अगर मन में जुनून हो तो सफलता जरूर मिलती है
अगर मन में जुनून हो तो सफलता जरूर मिलती है दतिया। अगर आपमें कुछ करने का जुनून है तो उस पर पूरी तरह फोकस करो। जुनून के साथ अपने लक्ष्य पर फोकस करने से सफलता जरूर मिलती है। यह कहना है कि यूपीएससी में चयनित होने वाले ईदगाह मोहल्ला दतिया निवासी विक्रम अहिरवार का। विक्रम के अनुसार उन्हें दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली है।