चार मई को गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दिन पहली बार शहर में पीतांबरा माई की रथयात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के उमडऩे की उम्मीद है। रथयात्रा में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तैयारियां कर रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को भैरव मंदिर से केंद्रीय सहकारी बैंक तक रखी गई गुमटियों को हटाया गया।
गुमटियां उठाने के साथ वहां फल - सब्जी का ठेला लगाने वालों को भी हटाया गया। भैरव मंदिर से केंद्रीय सहकारी बैंक तक रखी गुमटियों को हटाने की कार्रवाई के बाद प्रशासन की टीम राजगढ़ चौराहे पर पहुंची। राजगढ़ चौराहे पर भी अतिक्रमण कर रखी गई दुकानों को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। प्रशासन की टीम ने भैरव मंदिर से राजगढ़ चौराहा क्षेत्र में गुमटियां और अस्थाई अतिक्रमण हटाने के साथ कुछ पक्के निर्माण भी हटाए। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत कमलेश भार्गव, एसडीएम ऋषि ङ्क्षसघई, एसडीओपी प्रियंका मिश्रा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी ए के दुबे, स्वच्छता निरीक्षक नपा अनुपम पाठक, टी आई कोतवाली रङ्क्षवद्र शर्मा,मौजूद रहे।
जगह खाली करने का दिया समय प्रशासन भैरव मंदिर से केंद्रीय सहकारी बैंक तक जिन लोगों की गुमटियां रखीं थीं उन्हें कई बार अल्टीमेटम दिया जा चुका था लेकिन सुबह प्रशासन की टीम पहुंची और सभी को अपनी - अपनी गुमटियों में रखा सामान हटाने का समय दिया। इसके बाद गुमटियों को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुबह नौ बजे से शुरू होकर शाम तक चली।
ङ्क्षरग रोड पर रख लीं नई गुमटियां प्रशासन द्वारा भैरव मंदिर से केंद्रीय सहकारी बैंक तक जिन दुकानदारों की गुमटियां हटी हैं उनमें से कुछ दुकानदारों ने फिलहाल अपनी गुमटियां ङ्क्षरग रोड के किनारे रख ली हैं। बताया जाता है कि जिन भैरव मंदिर के पास से जिन दुकानदारों की गुमटियां हटाई गई हैं उन दुकानदारों के अलावा कई अन्य लोगों ने भी ङ्क्षरग रोड पर अपनी गुमटियां रख ली हैं।