घर-घर पीले चावल बांटकर रथ यात्रा में शामिल होने किया आमंत्रित
दतियाPublished: Jul 05, 2023 11:40:26 am
शीतला माता की रथ यात्रा 7 जुलाई को


घर-घर पीले चावल बांटकर रथ यात्रा में शामिल होने किया आमंत्रित
घर-घर पीले चावल बांटकर रथ यात्रा में शामिल होने किया आमंत्रित
इंदरगढ़। नगर व आसपास के क्षेत्र के लोगों की धार्मिक आस्था व विश्वास का केन्द्र मां शीतला माता का प्रतिवर्ष जन्म उत्सव मनाया जाता है। इस बार 7 जुलाई को माता के जन्मोत्सव के दिन नगर में धूमधाम से रथ यात्रा निकाले जाने की परंपरा भी शुरू की जा रही है। रथ यात्रा की तैयारियां बड़े ही जोरों से चल रही है। मां की रथ यात्रा को सिर्फ दो दिन शेष रह गए हैं और माता के भक्तों द्वारा तैयारियों के साथ-साथ लोगों के घर-घर जाकर पीले चावल व आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मां की रथ यात्रा में शामिल हो सकें।