अवैध रूप से किया जा रहा था विक्रय पंडोखर थाना प्रभारी यादवेंद्र ङ्क्षसह गुर्जर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि समथर तिराहा स्थित कंजर डेरा पर अवैध रूप से शराब का विक्रय किया जा रहा है। यह अवैध शराब पंचायत चुनाव में खपाने के लिए रखी गई है। इस सूचना पर कंजर डेरा पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान मौके से करीब तीन हजार लीटर लहान जब्त किया गया। जब्त लहान को मौके पर नष्ट किया गया। इसके अलावा उर्मिला कंजर पत्नी प्रमोद कंजर एवं शक्ति कंजर पत्नी राजू कंजर 80 लीटर हाथ भट्टी की बनी शराब दो कैनों में रखी मिली जिसे जब्त किया गया। वहीं ग्राम कुरगांव में तालाब के किनारे से आरोपी राजपाल पुत्र मानङ्क्षसह बुंदेला निवासी कुरगांव के कब्जे से 38 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा जब्त की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये रहे कार्रवाई में शामिल कार्रवाई में थाना प्रभारी यादवेंद्र ङ्क्षसह गुर्जर, एएसआई प्रमोद पावन, मलखान छाबर, प्रधान आरक्षक स्वामी प्रसाद, रमेशचंद्र, रामकेश, आरक्षक सतेंद्र, महेश कौरव, रामस्वरूप, राजकुमार, उदयभान शामिल रहे।