योग के माध्यम से शरीर को रखें स्वस्थ
दतियाPublished: May 18, 2023 12:14:17 pm
एकात्म अभियान के तहत ध्यान योग शिविर आयोजित


योग के माध्यम से शरीर को रखें स्वस्थ
योग के माध्यम से शरीर को रखें स्वस्थ
दतिया। आमजन की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने, मन को एकाग्र करने तथा सभी स्वस्थ रहे के उद्देश्य की प्रतिपूर्ति के लिए हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान एकात्म अभियान के तहत स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व प्रस्फुटन समिति सेमई के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सेंमई में ध्यान योग शिविर का आयोजन राधारानी मंदिर परिसर में किया गया।