मेघ सिंह ने विनोद पहलवान को पटकनी देकर जीती कुश्ती
दतियाPublished: Apr 01, 2023 12:09:14 pm
रूद्रवाली माता मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय मेला का हुआ समापन


मेघ सिंह ने विनोद पहलवान को पटकनी देकर जीती कुश्ती
मेघ सिंह ने विनोद पहलवान को पटकनी देकर जीती कुश्ती
खूजा। पण्डोखर धाम में हाइवे रोड किनारे विराजमान रूद्रवाली माता मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय वार्षिक मेला का आयोजन किया गया। मेला के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्रीय दंगल का आयोजन किया गया।