इसी का एक मामला दतिया से भी सामने आ रहा है जहां पिछले 6 दिन पहले राजघाट तिराहे स्थित घर से गायब हुई किशोरी का अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस की कार्रवाई से एक ओर जहां परिजन दुखी हैं, वहीं क्षेत्र के लोगों में पुलिस को लेकर नाराजगी व्याप्त है। किशोरी के गायब होने के संबंध में परिजनों का आरोप है कि उसकी सहेली और संपर्क के दो युवकों ने उसे बहला-फुसलाकर भगा दिया है और पुलिस जांच करने को ही तैयार नहीं है। पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिजनों ने अब मामले की शिकायत गृहमंत्री से की है। यह शिकायत किशोरी की मां के द्वारा की गई।
यहां गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को दिए शिकायती आवेदन में राजगढ़ तिराहा निवासी रेखा परमार ने आवेदन में कहा है कि 1 मई को उसकी 17 वर्षीय बेटी ने बग्घी खाने में दतिया गौरव दिवस के तहत आयोजित नृत्य मे हिस्सा लिया था। वह अन्य आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाली थी।
वहीं 2 मई को जब वह दूसरे घरों में खाना पकाने गई, तभी बेटी गायब हो गई। घर पर ताला लटका हुआ था। तमाम खोजा लेकिन नहीं मिली। बेटी की मां रेखा ने आरोप लगाया है कि उसकी सहेली और संपर्क के दो युवक प्रयास चौहान और सुभाष चौहान ने बहला-फुसलाकर उसे भगाया है मामले की जांच की जाए तो बेटी भी मिल जाएगी व आरोपी भी मिल जाएंगे।
पुलिस दबाती है मामले
वहीं दूसरी ओर पुलिस को लेकर लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा मामलों को खोलने की अपेक्षा उन्हें दबाने का काम ज्यादा किया जाता है। जबकि कार्रवाई में कमी के चलते अपराधी तत्व बेखौफ होकर अपने काम को अंजाम दे देते हैं।